सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

CBSE Class 6 Hindi Grammar संज्ञा

CBSE Class 6 Hindi Grammar संज्ञा


  • जिस शब्द के द्वारा किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान अथवा भाव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा कहते हैं; जैसे-आयुष, नेहा, गाजियाबाद, पुस्तक, बुढ़ापा, ईमानदारी, गरमी इत्यादि।


संज्ञा के तीन भेद होते हैं


  • व्यक्तिवाचक

  • जातिवाचक

  • भाववाचक



1. व्यक्तिवाचक संज्ञा – जिन शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति, स्थान या वस्तु के नाम का पता चले, वे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं; जैसे-जवाहर लाल नेहरू, अमिताभ बच्चन, नरेंद्र मोदी, बाइबिल, कुरान, रामायण, महाभारत, रूस, अमेरिका, दिल्ली, पंजाब आदि शब्द विशेष व्यक्ति, वस्तु और स्थान की ओर संकेत कर रहे हैं। इसलिए ये व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं।


2. जातिवाचक संज्ञा – जो शब्द किसी प्राणी, वस्तु या स्थान की पूरी जाति का बोध कराते हैं, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे-चिड़िया, पुस्तक, पहाड़, अध्यापक, फूल, आदि।

अन्य उदाहरण – शेर, चीता, हाथी, तोता, कोयल, मोर, घोड़ा, नदी, सागर, पुस्तक, मेज, आदि।


3. भाववाचक संज्ञा – वे संज्ञा शब्द जिनसे प्राणी या वस्तु के गुण, दोष, अवस्था, दशा आदि का ज्ञान होता है, वे भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं; जैसे-मिठास, बुढ़ापा, थकान, गरीबी, हँसी, साहस, वीरता आदि शब्द भाव, गुण, अवस्था तथा क्रिया के व्यापार का बोध करा रहे हैं। इसलिए ये भाववाचक संज्ञाएँ हैं।


इन्हें जानें।


  • भाववाचक संज्ञाएँ सामान्यतः महसूस की जाती हैं और अगणनीय (जिन्हें गिना न जा सके) होती हैं। इनका प्रयोग सदैव एकवचन में होता है।


  • जातिवाचक संज्ञाएँ गणनीय होती हैं। कभी-कभी व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रूप में किया जाता है। जैसे-हमारे देश में रावणों की कमी नहीं है।


हिंदी भाषा में अंग्रेजी के प्रभाव में संज्ञा के दो और भेद स्वीकृत कर लिए गए हैं।


 ये हैं-

द्रव्यवाचक संज्ञा, समूहवाचक संज्ञा


4. द्रव्यवाचक संज्ञा – जो संज्ञा शब्द किसी धातु, द्रव्य, पदार्थ आदि का बोध कराते हैं, वे द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं; जैसे-सोना, लोहा, घी, तेल, दूध, चाँदी, आटा, चीनी, चावल, आदि।


5. समूहवाचक संज्ञा – जिन संज्ञा शब्दों से एक ही जाति के व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह का बोध होता है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-सेना, परिवार, दल, संघ, समूह, गुच्छा आदि शब्द एक ही जाति अथवा वस्तु के समूह का बोध कराते


भाववाचक संज्ञाओं का निर्माण –


जातिवाचक संज्ञा से 

वीर – वीरता

मित्र – मित्रता

पशु – पशुता

मधुर – मधुरता

कायर – कायरता

शत्रु – शत्रुता

बूंढा – बुढ़ापा

साधु – साधुता

लड़का – लड़कपन


विशेषण से

मुधर – मधुरता

मीठा – मिठास

कठोर – कठोरता

प्यासा – प्यास

नम्र – नम्रता

कुशल – कुशलता

सफ़ेद – सफ़ेदी

सरस – सरलता

अच्छी – अच्छाई

गरीब – गरीबी

लंबी – लंबाई

भूखा – भूख

दुष्ट – दुष्टता

गहरा – गहराई

आलसी – आलस्य

गहरा – गहराई

कटु – कटुता


क्रिया से 

उड़ना – उड़ान

हँसना – हँसी

झुकना – झुकाव

काटना – कटाई

दौड़ना – दौड़

खोजना – खोज

झुकना – झुकाव

घबराना – घबराहट

दौड़ना – दौड़

हँसना – हँसी

हारना – हार

गिरना – गिरावट

मारना – मार

हँसना – हँसी

पढ़ना – पढ़ाई

पीटना – पिटाई

मिलाना – मिलावट


सर्वनाम से 

मम – ममता

आप – आपा

स्व – स्वत्व

पराया – परायापन

सर्व – सर्वस्व

अप – अपनत्व/अपनापन

हारना – हार

अहं – अहंकार


बहुविकल्पी प्रश्न


1. संज्ञा कहते हैं

(i) विशेषता बताने वाले शब्दों को

(ii) किसी प्राणी, वस्तु, स्थान या भाव के नाम को

(iii) तीन अक्षर से बने शब्दों को

(iv) इनमें किसी को भी नहीं


2. संज्ञा के भेद होते हैं?

(i) दो

(ii) चार

(iii) पाँच

(iv) सात


3. जो शब्द किसी जाति का बोध कराए उसे कहते हैं

(i) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(ii) जातिवाचक संज्ञा

(iii) भाववाचक संज्ञा

(iv) द्रव्यवाचक संज्ञा


4. व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ बोध कराती हैं?

(i) किसी विशेष भाव का

(ii) किसी विशेष जाति का

(iii) विशेष व्यक्ति, स्थान या वस्तु का

(iv) दिए गए सभी


5. ‘तरल पदार्थ’ कहलाते हैं

(i) समूहवाचक संज्ञा

(ii) द्रव्यवाचक संज्ञा

(iii) भाववाचक संज्ञा

(iv) जातिवाचक संज्ञा


6. व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द इनमें कौन सा है?

(i) छात्र

(ii) बचपन

(iii) मिठास

(iv) हिमालय


7. ‘लड़का’ शब्द से बना भाववाचक संज्ञा कौन सा शब्द है?

(i) लड़कों ने

(ii) लड़के

(iii) लड़कपन

(iv) लड़का


8. भाववाचक संज्ञा किन शब्दों से बनती है?

(i) सर्वनाम से

(ii) क्रिया से

(iii) विशेषण से

(iv) उपर्युक्त सभी से


9. भाववाचक संज्ञाएँ कितने प्रकार के शब्दों से बनती हैं ?

(i) तीन

(ii) चार

(iii) दो

(iv) पाँच


10. समुदाय संज्ञा की विशेषता है

(i) किसी एक का बोध करवाती है।

(ii) किसी एक समुदाय का बोध करवाती है।

(iii) किसी विशेष जाति का बोध करवाती है।

(iv) किसी विशेष भावना का बोध करवाती है।


उत्तर-

1. (ii)

2. (iii)

3. (ii)

4. (iii)

5. (ii)

6. (iv)

7. (iii)

8. (iv)

9. (ii)

10. (ii)

…………………….




😘Welcome 😘

 📖  Rudra Coaching Classes 📖

  

    𝐄𝐧𝐠𝐥𝐢𝐬𝐡 𝐌𝐚𝐭𝐡 𝐒𝐜𝐢𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐆𝐞𝐧𝐞𝐫𝐚𝐥 𝐊𝐧𝐨𝐰𝐥𝐞𝐝𝐠𝐞 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢

 Facility:-

(I) गरीब एवं असहाय बच्चों को मुफ़्त शिक्षा

(II) कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान

(III) प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा

(IV) P. T. M. 

 

         Add:- Arasiya Bazar Shahganj Jaunpur U.P.

Call / Whatsapp :- +91-9453789608

 Visit :- www.rudracoachingclasses.edu

 E-mail :-rudracoachingclasses@edu



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

12 Zodiac Name In English With Hindi Meaning By Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

Word (शब्द) Diction (उच्चारण) Meaning (अर्थ) 1. Arise➜ एरीस➜ मेष 2. Taurus ➜टोरस➜ व्रषभ 3. Gemini ➜जैमिनी ➜मिथुन 4. Cancer ➜कैंसर ➜कर्क 5. Leo ➜लिओ ➜सिंह 6. Virgo➜ वर्गो ➜कन्या 7. Libra ➜लिब्रा ➜तुला 8. Scorpio ➜स्कोर्पियो ➜वृश्चिक 9. Sagittarius➜ सजिटेरियस➜ धनु 10. Capricornus➜ कैप्रिकॉर्न ➜मकर 11. Aquarius ➜एक्वेरियस ➜कुम्भ 12. Pisces ➜पाइसेज ➜मीन आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग के माध्यम से *शाहगंज* में अपनी कोचिंग क्लासेज़ कि एक और शाखा डालने का अवसर प्राप्त हुआ।  New Batch Start From 10th March        *RUDRA COACHING CLASSES*  Subject:- ENGLISH , SCIENCE , HINDI , REASONING , MATH , GENERAL KNOWLEDGE Etc.... सुविधाएं:-  1:-  गरीब एवं असहाय बच्चों को मुफ़्त शिक्षा 2:- कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान  3:- प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा 4:- Monthly Test (मासिक परीक्षा) 5:- P.T.M. (Parent's Teacher's Meeting)              Classes :- K.G. Section To 8th (English Medium)    1 To 10 (Hindi Medium...

रुद्र कोचिंग क्लासेज

रुद्र कोचिंग क्लासेज  # SC/ OBC वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग एंव छात्रवृति  # यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए स्पेशल क्लास  # आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021  निकट अरसिया बाज़ार, शाहगंज, जौनपुर  हेड आफिस :- महमदपुर ,उनुरखा, कादीपुर, सुल्तानपुर 9453789608

Pet And Domestic Animals Names List - पालतू एवं घरेलू जानवरों के नाम. By:- Mr.Rudra Tripathi "Rudra Coaching Classes"

Pet And Domestic Animals Names List - पालतू एवं घरेलू जानवरों के नाम No. Word (शब्द) Diction (उच्चारण) Meaning (अर्थ) 1 Cow➜काउ➜गाय 2 Ox ➜ऑक्स ➜बैल 3 Buffalo➜ बफेलो ➜भेंस 4 Camel➜ कैमल➜ ऊँट 5 Goat ➜गोट ➜बकरी 6 Sheep➜ शीप ➜भेड़ 7 Donkey➜ डाॅन्की ➜गधा 8 Horse ➜होर्स➜ घोड़ा 9 Bull ➜बुल ➜सांड 10 Elephant ➜एलीफेंट ➜हाथी 11 Cat ➜कैट ➜बिल्ली 12 Dog ➜डॉग ➜कुत्ता 13 Rat/Mouse ➜रॅट/माउस ➜चूहा 14 Squirrel ➜स्क्विरल ➜गिलहरी 15 Rabbit➜ रैबिट➜ खरगोश 16 Mule ➜म्‍यूल् ➜खच्चर 17 Yak ➜याक ➜याक 18 Lama ➜लामा ➜लामा 19 Pig ➜पिग➜ सूअर Good News   अब आपके क्षेत्र अरसिया बाज़ार में 'रुद्रा कोचिंग क्लासेज़ ' लेकर आया है शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रान्ति।       विशेषताएँ  1:- गरीब एवं असहाय बच्चों को मुफ़्त शिक्षा 2:- कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान  3:- Monthly टेस्ट 4:- ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लासेज़ 5:- हैंड रिटेन (Hand―Written) नोट्स        व बहुत सारी सुविधाएं !! कक्षाएं :-   K.G. Section To 8th (English Medium शिशु से लेकर 10 तक (हिन्दी म...