Rudra Coaching Classes.
Subject:-हिन्दी Max.Mark :-20
📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚
निर्देश :- 1.सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़े।
:-2.सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯
Q 1:-निराकार' शब्द का विलोम है
(क) आकार
(ख) साकार
(ग) प्रकार
(घ) विकार
Q 2:- 'अजेय' शब्द का विलोम है
(क) विजित
(ख) जेय
(ग) परास्त
(घ) पराजित
Q 3:-'आस्तिक' शब्द का विलोम शब्द है
(क) अन्धविश्वासी
(ख) अनीश्वरवादी
(ग) नास्तिक
(घ) रुढ़िवादी
Q 4:-'संक्षिप्त' शब्द का विलोम शब्द है
(क) संक्षेप
(ख) व्यापक
(ग) विस्तार
(घ) विस्तृत
Q 5:- 'हँसना' शब्द का विलोम शब्द है
(क) रोना
(ख) मौन रहना
(ग) मुस्कराना
(घ) चिल्लाना
Q 6:- किस शब्द समूह के सभी शब्द ‘आग’ पर्यायवाची है –
A. अनल, ज्वाला, दहन
B. अनिल, हुताशन, जलन
C. पावक, वह्नि, पुण्डरीक
D. कृशानु, अनल, सलिल
Q 7:- किस क्रम में ‘आकाश ‘ का पर्यायवाची नहीँ है ?
A. व्योम
B. शून्य
C. दिव
D. विभु
Q 8:-निम्न में से कौन -सा शब्द ‘रात’ का पर्यायवाची नही है ?
A. विभावरी
B. तिमिर
C. निशा
D. यामिनी
Q 9:-‘बहुवचन’ कहते हैं
(A) शब्द के जिस रूप से बहू का बोध हो
(B) शब्द के जिस रूप से वस्तु या प्राणियों की संख्या का बोध हो
(C) शब्द के जिस रूप से किसी की जाति का बोध हो
(D) शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं आदि का बोध हो ।
Q 10:-‘संतोष’ का विलोम शब्द है
(A) असंतुष्ट
(B) निसंतोष
(C) असंतोष
(D) असंतोषी
Q 11:- जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ होते हैं वे कहलाते हैं
(A) एकार्थी शब्द
(B) पर्यायवाची शब्द
(C) समानार्थी शब्द
(D) अनेकार्थी शब्द
Q 12:-किसी बड़े अंश का संक्षिप्त रूप दर्शाने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(A) लाघव चिह्न या संक्षेप सूचक चिह्न
(B) अल्प विराम
(C) अर्द्ध विराम
(D) कोष्ठक
Q 13:-हिन्दी में वचन होते हैं
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) अनगिनत
Q 14:-‘आगरा’ का बहुवचन
(A)आगरों
(B)आगरे
(C)आगरें
(D)बहुवचन नहीं होगा
Q 15:-शब्द के सही रूप का चयन कीजिए :
(A) त्रिष्णा
(B) तिरिष्णा
(C) तृश्णा
(D) तृष्णा
Q 16:-. शुद्ध शब्द है
(A) उज्जवल
(B) उज्वल
(C) उजवल
(D)उज्ज्वल
Q 17:-जातिवाचक संज्ञा नहीं है
(A) शैशव
(B) लौहा
(C) लकड़ी
(D) पुस्तक
Q 18:-निम्न में से किस वाक्य में संप्रदान कारक है?
(A) मेरा घर स्टेशन से बहुत दूर है।
(B) राम घर पर सो रहा है
(C) राजा ने निर्धनों को कम्बल दिए
(D) निसार खेलता है
Q 19:-किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(A) विस्मयवाचक चिह्न
(B) अवतरण या उद्धरण चिह्न
(C) प्रश्नवाचक चिह्न
(D) निर्देशक चिह
Q 20:-सही विराम चिह्नों वाला वाक्य है
( A ) जो पत्र आज आया है, कहाँ है ?
(B) जो पत्र आज आया है । कहाँ है?
(C) जो पत्र आज आया है, कहाँ है ।
(D) जो पत्र, आज आया है, कहाँ है।
●▬▬▬▬๑۩۩๑▬▬▬▬▬●
●▬▬▬▬๑۩۩๑▬▬▬▬▬●
●▬▬▬▬๑۩۩๑▬▬▬▬▬●
📚RUDRA COACHING CLASSES📚
|ENGLISH| |SCIENCE| |SST|
|MATH| |GENERAL KNOWLEDGE|
👉 NCERT Classes (1 to 8)
👉Hindi Medium Classes (1 to 10)
Addmission Open For
👉SSC ,UPP, NDA, CTET, UPTET
👉BANK ,RAILWAY ,ETC.
👉ALL ONE DAY EXAM
Director:-Rudra Tripathi
Contact :-9453789608
Email:-Iamsnsandilya@gmail.com
Visit:-officialrudrag
. पता :-अरसिया बाज़ार शाहगंज, जौनपुर
निकट:- यूनियन बैंक के बगल
Visit :-🔗 www.rudracoachingclasses.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें